जीवन में सफल होने के लिए करें मानस का अध्ययन : सदभव

Post by: Rohit Nage

– समेरिटंस स्कूल में तुलसी जयंती आयोजित

नर्मदापुरम। समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल (Samaritans English Medium School) संदीपनी परिसर (Sandipani Complex) में गोस्वामी तुलसीदास (Goswami Tulsidas) जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र रामकथा वाचक सद्भव तिवारी (Sadbhav Tiwari) ने कहा कि मानस ऐसा अदभुत ग्रंथ है, जो जीवन को सफलता के शिखर की ओर ले जाता है।

सभी को जीवन में मानस का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। जीवन में यदि मानस की एक ही चौपाई को आत्मसात कर लिया जाए तो जीवन सार्थक हो सकता है। उन्होंने प्रातकाल उठि के रघुनाथा। मात पिता गुरु नवाहि माथा।। का भी उदाहरण दिया। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा (Dr. Ashutosh Sharma), प्राचार्य प्रेरणा रावत (Prerna Rawat), हिंदी विभाग की अर्चना तिवारी (Archana Tiwari) उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!