अभियान : 1700 किग्रा महुआ लाहन जब्त किया

अभियान : 1700 किग्रा महुआ लाहन जब्त किया

बनखेड़ी। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत बनखेड़ी क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा ग्राम जुन्हेटा और ग्राम पलिया पिपरिया के पास, दूधी नदी के किनारे सुबह 6.30 से दबिश कार्य किया गया। नदी किनारे रेतीली जगह के नीचे कुप्पो और गंजो में महुआ लाहन छिपाकर रखा गया था जिस खोदकर लगभग 1700 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। कुल 03 प्रकरणों में आरोपियों की तलाश की जा रही है । जब्त सामग्री का मूल्य लगभग 57000 रुपये आंका गया है। आबकारी दल में वृत्त प्रभारी नीलेश पवार, सुंदरसिंह मुख्य आरक्षक, बालाराम साहू,सियाराम रघुवंशी, मदन लाल, गोधन पटेल शामिल थे।

आबकारी विभाग होशंगाबाद द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध शराब निर्माण, बिक्री, संग्रहण, परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है जिसमें भारी मात्रा में कुप्पो एवं गंजो में भारी मात्रा में महुआ लहान जप्त की गई। आगे भी अवैध शराब पर करवाई जाएगी रहेगी।
नीलेश पवार, प्रभारी आबकारी दल पिपरिया

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!