गर्ल्स कालेज से सोनासांवरी पहुंची मतदाता जागरूकता रैली

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College Itarsi) में आज मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एनएसएस (NSS) के स्वयं सेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली (Voter Awareness Campaign) का आयोजन महाविद्यालय से न्यास कॉलोनी (Nyas Colony) एवं गोद ग्राम सोनासांवरी (Village Sonasawari) तक ले जायी गयी।

ग्रामवासियों को मतदान संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा प्रत्येेक व्याक्ति का वोट बेहद कीमती होता है। मतदान हमारे देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग है। रैली में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!