इटारसी। गोंची तरोंदा रोड (Gonchi Taronda Road) स्थित मेहरागांव (Mehrgaon) के मां नर्मदा स्कूल (Maa Narmada School) में छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने हर्ष उल्लास के साथ राखी बांधकर रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार मनाया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। स्कूल संचालक श्रीमती अनीता अग्रवाल (Smt. Anita Agarwal) के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने अपनी परंपरा को दर्शाया।
इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं मौजूद थींं। कार्यक्रम में स्कूल संचालक श्रीमती अग्रवाल एवं शिक्षिका पूजा विश्वकर्मा (Pooja Vishwakarma) ने रक्षाबंधन क्यों और किसलिए मनाया जाता है, उसका महत्व बच्चों को बताया।