नर्मदापुरम। जिले के बनखेड़ी (Bankhedi)की ग्राम पंचायत डूमर में आज दूधी नदी (Dudhi River) में 5 बच्चों के डूबने की घटना घटित हुई। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh) भी घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी (MLA Pipariya Thakur Das Nagvanshi) ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामवासियों से चर्चा की।
एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी (SDM Pipariya Santosh Kumar Tiwari) ने बताया कि घटना में समीर वंशकार उम्र 14 वर्ष, अनिकेत अहिरवार उम्र 18 वर्ष, दीपेश अहिरवार उम्र 16 वर्ष, किशन अहिरवार उम्र 18 वर्ष एवं करण अहिरवार उम्र 18 वर्ष दूधी नदी में डूबे है। पांचो बच्चे ग्राम पंचायत डूमर के निवासी हैं। बच्चों की तलाश जारी हैं।