पांचों बच्चों के शव मिले, परिजनों को चार-चार लाख की सहायता

Post by: Rohit Nage

– पांच-पांच हजार रुपए अंत्येष्टि सहायता तत्काल दी गई

इटारसी। शनिवार को बनखेड़ी (Bankhedi) की ग्राम पंचायत डूमर (Gram Panchayat Doomar)में दूधी नदी (Dudhi River) में डूबे पांचों बच्चों के शव रेस्क्यू टीम द्वारा प्राप्त कर लिए गए हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार पांचों बच्चों के परिजनों को तत्काल 5-5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता दी गई है।

आरबीसी 6 (4)के तहत भी मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी (SDM Pipariya Santosh Kumar Tiwari) ने बताया कि घटना में समीर वंशकार उम्र 14 वर्ष, अनिकेत अहिरवार उम्र 18 वर्ष, दीपेश अहिरवार उम्र 16 वर्ष, किशन अहिरवार उम्र 18 वर्ष एवं करण अहिरवार उम्र 18 वर्ष की मृत्यु हुई है। पांचों बच्चे ग्राम पंचायत डूमर के निवासी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!