केसला ब्लॉक में पेसा एक्ट के संबंध में ग्रामीणों को दिया गया प्रशिक्षण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। केसला (Kesla) में 09 सितंबर से 13 सितंबर तक पेसा एक्ट (PESA Act) के संबंध में ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया। विकासखंड केसला (Development Block Kesla) के पांच सेक्टरों में सेक्टर स्तरीय मास्टर ट्रेनर (Sector Level Master Trainer) द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम प्रशिक्षण 09 सितंबर को केसला सेक्टर में को दिया जिसमें 12 ग्राम पंचायत शामिल हुई। दूसरा प्रशिक्षण टांगना सेक्टर के तीखड़ में 10 सितंबर को दिया, जिसमें 11 ग्राम पंचायत शामिल हुई। तृतीय प्रशिक्षण पथरौटा सेक्टर में 11 सितंबर को दिया। चतुर्थ प्रशिक्षण सेक्टर चौकीपुरा के सोमुखेड़ा 12 सितंबर में दिया। पांचवा प्रशिक्षण चारटेकरा सेक्टर के पिपरिया खुर्द में दिया।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर वेंकट चिमानिया (Venkat Chimaniya) ने पेसा अधिनियम में दिए अधिकार एवं ग्रामसभा व ग्राम पंचायत में मूल अंतर विषय पर ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पेसा जिला समन्वयक द्वारा ग्राम सभा के अधिकारों के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर सुमन द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मोबिलाइजर, रोजगार सहायक , सचिव, समाजसेवी आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!