सैलानियों ने सतपुड़ा की वादियों में साइक्लिंग का उठाया लुत्फ

Post by: Rohit Nage

  • मढ़ई-तवा साइक्लिंग का हुआ भव्य आयोजन

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) द्वारा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साहसिक गतिविधियों (Adventure Activities) के विकास के लिए प्रमुख सचिव (पर्यटन) शिव शेखर शुक्ला (Shiv Shekhar Shukla) के निर्देशन में लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के अनुक्रम में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा द जिप्सी एडवेंचर (The Gypsy Adventure) के माध्यम से मढई-तवा साइक्लिंग (Madhai-Tawa Cycling) का आयोजन किया गया, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के बफर जोन (Buffer Zone) में प्रात: 7 बजे एमपीटी बाइसन रिर्साट (MPT Bison Resort) से सभी प्रतिभागियों ने साइकिलिंग की शुरुआत की, साइकिलिंग के दौरान प्रतिभागियों में खासा उत्साह रहा, प्रतिभागियों ने प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाया।

मढ़ई -तवा साइकिलिंग का फ्लैग ऑफ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति (L Krishnamurthy)ने किया साथ ही संयुक्त संचालक एडवेंचर डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव (Dr. Santosh Kumar Srivastava), सोहागपुर जनपद सीईओ संजय अग्रवाल (Sanjay Aggarwal), साडा अध्यक्ष कमल धूत (Kamal Dhoot) भी मौजूद रहे। संयुक्त संचालक एडवेंचर डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने बताया कि साइकिल टूर में दिल्ली (Delhi), जबलपुर (Jabalpur), बरेली (Bareilly), नर्मदापुरम (Narmadapuram), भोपाल (Bhopal), हैदराबाद (Hyderabad), मंदसौर (Mandsaur), पूणे (Pune), नागपुर (Nagpur), इंदौर (Indore) इत्यादि स्थानों के 35 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 3 महिला प्रतिभागी भी थीं।

यह साइकिल टूर का मढ़ई से तवा के बीच सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन से, उर्दों, पठाई, परसापानी इको जंगल कैंप, सफेद माटी, तवा डैम, नया काजरी होते हुए ग्रीन एस्केप्स रिजॉर्ट मढ़ई में ही समापन हुआ। साइकिलिंग में 75 किलोमीटर की दूरी तय की गई। उक्त साइकिल टूर में रेडबुल एवं डेकाथलोंन जैसी संस्थाएं स्पॉन्सर रही। साथ ही सभी प्रतिभागियों ने मध्यप्रदेश टूरिस्म को इस शानदार साइकिल इवेंट के लिए आभार भी व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!