मप्र सरकार में पैनल अधिवक्ता नियुक्त हुए आकाश मालपानी

मप्र सरकार में पैनल अधिवक्ता नियुक्त हुए आकाश मालपानी

  • – महाधिवक्ता कार्यालय जबलपुर हेतु पैनल में हुए शामिल न्यायालय में करेंगे राज्य शासन की पैरवी

इटारसी। मप्र शासन विधि और विधायी कार्य विभाग (Madhya Pradesh Government Law and Legislative Affairs Department) ने शहर के युवा अधिवक्ता आकाश मालपानी (Advocate Akash Malpani) को राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व-पैरवी करने हेतु पैनल अधिवक्ता (Panel Advocate) मनोनीत किया है।

विभाग के प्रमुख सचिव विनोद कुमार द्विवेदी (Vinod Kumar Dwivedi) ने जारी आदेश में बताया कि राज्य सरकार (State Government) ने महाधिवक्ता मप्र के परामर्श पर महाधिवक्ता कार्यालय जबलपुर (Advocate General Office Jabalpur) एवं इंदौर (Indore)में राज्य सरकार के प्रकरणों में आवश्यकता होने पर सरकार की ओर से पैरवी करने वाले पैनल अधिवक्ताओं का चयन किया है। महाधिवक्ता कार्यालय जबलपुर हेतु शहर के युवा आकाश मालपानी को भी पैनल अधिवक्ता की सूची में शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में शासन ने जबलपुर कार्यालय हेतु छह एवं इंदौर कार्यालय हेतु 14 पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति की है। इस नियुक्ति पर शहर के नोटरी अधिवक्ता विनोद चौहान (Notary Advocate Vinod Chauhan), सुमेर सिंह चौहान (Sumer Singh Chauhan), मनोहर प्रजापति (Manohar Prajapati), सीके पटेल (CK Patel) समेत अधिवक्ता संघ के अन्य सदस्यों ने बधाई दी है। मालपानी ने बताया कि वे सरकार के निर्देशानुसार राज्य शासन से जुड़े प्रकरणों में संबधित न्यायालयों में पक्ष रखकर सरकार की ओर से पैरवी करेंगे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!