रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

एमजीएम कालेज में विद्यार्थियों को वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरुक किया

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi,) मप्र में प्राणीशास्त्र विभाग (Department of Zoology) द्वारा वन्य जीवन संरक्षण सप्ताह को सामूहिक रूप से मनाया। डॉ. राकेश मेहता तथा प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सूसन मनोहर (Dr. Susan Manohar)ने विद्यार्थियों को वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta) ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को प्रत्येक जीव जातियों का संरक्षण करना चाहिए। मानव की विनाशकारी गतिविधियों के कारण वातावरण की परिस्थितिकी परिवर्तित होती जा रही है जिससे वन्य जीवों के जीवन एवं अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है। आज आवश्यकता है हम इनके संरक्षण के लिए शिकार पर प्रतिबंध लगाये, इनके आवास का संरक्षण करें, खाद्य श्रंखला के प्रत्येक स्तर का महत्व समझना चाहिए। प्राकृतिक सफाईकर्ता जैसे गिद्ध पक्षियों को बचाना चाहिए। विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविन्द कुमार शर्मा (Dr. Arvind Kumar Sharma) ने बताया कि विलुप्त होते जा रहे वन्य प्राणियों की संख्या प्राकृतिक असंतुलन की ओर संकेत करती है। अत: हमें धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए जीवों को संरक्षण करना चाहिए डॉ. शर्मा द्वारा कार्यक्रम की अन्य गतिविधियों की सराहना की।

प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सूसन मनोहर ने बताया कि प्रत्येक जीव का अपना एक अलग महत्व होता है, जो कि प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रत्येक जीव का जीवन एक-दूसरे के जीवन पर निर्भर करता है, इसलिए आवश्यकता है कि विद्यार्थियों एवं अन्य जनों के मध्य वन्य जीव संरक्षण के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम संचालित होते रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ को महाविद्यालय सभागार में वन्य जीव संरक्षण से संबंधित स्काई हन्टर, चल-छाया चित्र का प्रसारण कर जागरूक किया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राणीशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों द्वारा वन्य जीवन संरक्षण से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसको सभी शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं विद्यार्थियों द्वारा सराहा। कार्यक्रम में प्राणीशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. व्हीके कृष्णा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. पीके अग्रवाल, डॉ. बस्सा सत्यनारायण एवं अन्य अतिथि विद्वानों की उपस्थिति रही। संचालन डॉ. अर्चना शर्मा तथा डॉ. सौरभ पगारे ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News