नर्मदापुरम। 13 मप्र बटालियन (13 MP Battalion) से संबद्ध समेरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम (Samaritans Senior Secondary School Narmadapuram) के लगभग 33 जेडी एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) ने पुनीत सागर अभियान (Puneet Sagar Abhiyan) के अंतर्गत सोमवार को कमान अधिकारी के निर्देशन में जलाशय सफाई अभियान मां नर्मदा (Maa Narmada) के विवेकानंद घाट (Vivekananda Ghat) पर किया।
कैडेट्स ने लोगों को यहां गंदगी न फैलाने के लिए कहा। इस अवसर पर एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव, एसोसिएट एनसीसी आफिसर टीओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव उनके साथ उपस्थित रहे। स्कूल पहुंचने पर संस्था निर्देशक डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत ने कैडेट्स के इस कार्य की प्रशंसा की एवं इसी प्रकार अपने आसपास भी सफाई रखने को कहा।