रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर 70 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

नर्मदापुरम। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) के अवसर पर सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार (CMHO Dr. Dinesh Dehalwar) के मार्गदर्शन में 10 अक्टूबर को जिला मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. सृजन सिंह सेंगर (Dr. Srijan Singh Sengar) एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम चौहान (Dr. Ghanshyam Chauhan) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखन नगर (Community Health Center Makhan Nagar) में मानसिक स्वास्थ्य शिविर किया।

शिविर के दौरान मानसिक बीमारियों से पीडि़त 70 लोगों की जांच (स्क्रीनिंग चार्ट) कर मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं उपचार दिया। इसके अलावा मानसिक रोगियों की देखभाल करने वालों को स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से जानकारी दी गई। गर्भवती और प्रसवोत्तर महिलाओं की मानसिक बीमारी जैसे अवसाद, चिंता की स्क्रीनिंग कर मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया। जन जागरूकता में वृद्धि करने हेतु मनकक्ष और टैली मानस कार्यक्रम (मानसिक एवं भावनात्मक समस्या हेतु 24 गुणा 7 निशुल्क परामर्श सेवा टोल फ्री नंबर 14416 और 1800-891-4416 के पम्पलेट भी हितग्राहियों को प्रदान किये। 12 अक्टूबर को सीएचसी डोलरिया (CHC Dolariya) में शिविर आयोजित किया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News