इटारसी। विधानसभा चुनाव (City Congress Committee Itarsi) के मद्देनजर नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी की सेक्टर स्तरीय बैठक (Sector Level Meeting) हुई। आज शहर के 6 सेक्टरों की बैठक का आयोजन अलग अलग स्थानों पर रखा गया। प्रत्येक सेक्टर में 2 या 3 वार्ड आते हैं।
उक्त बैठकों में प्रमुख रूप से विधानसभा चुनाव में जो 80 वर्ष के ऊपर के एवं दिव्यांग मतदाता हैं, उनकी वोट घर से वेलेट वोट (Valet Vote) के रूप में डाली जाएगी, जिनके फॉर्म चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद पांच दिवस के भीतर भराए जायेंगे। उसके बारे में विशेष जानकारी दी गयी एवं आगामी चुनाव में कार्यों के लिए कार्यकर्ताओ के कार्य बंटवारे किये गए।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस इटारसी के अध्यक्ष मयूर जायसवाल (Mayur Jaiswal)के साथ ही बाजार क्षेत्र के मंडलम अध्यक्ष नीलेश मालोनिया (Nilesh Malonia) एवं पुरानी इटारसी मंडलम क्षेत्र के अध्यक्ष आकाश कुशराम (Akash Kushram) सहित सेक्टरों के अध्यक्ष, वार्डों के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।