इटारसी। अग्रकुल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम के सातवे दिन दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व विचित्र- वेशभूषा अग्रवाल भवन में आयोजित हुई। समाज के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।
शंकर जी, नटराज नृत्य, राधा-कृष्ण युगल नृत्य, एकल बालक नृत्य सहित 30 से ज्यादा प्रस्तुतियां हुईं जिसमें निर्णायकों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित प्रोत्साहन श्रेणी में बच्चों को अंक दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान अग्रसेन जी की पूजन-आरती के साथ शुरू हुआ जिसमें तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाब चंद अग्रवाल, सचिव राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, युवक दल अध्यक्ष अमन राजेंद्र अग्रवाल, बहुरानी मंडल अध्यक्ष श्रुति राकेश अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना संतोष अग्रवाल सहित अग्रवाल महासभा एवं अग्रवाल समाज के सभी लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रलभ अनिल अग्रवाल, सह संयोजक दीपक हरिनारायण अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, राजेश आरबी अग्रवाल, अंशु अश्विन अग्रवाल, रश्मि पंकज अग्रवाल, सुनीता राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम को सुचारू रूप प्रदान किया।