इटारसी। पुलिस (Police) ने मारपीट के एक मामले में विगत 15 वर्ष से फरार जीन मोहल्ला निवासी व्यक्ति को आज उसके घर से गिरफ्तार किया है। एसपी गुरुकरन सिंह (SP Gurukaran Singh) के निर्देश पर न्यायालय से फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) एवं टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) के नेतृत्व में सिटी पुलिस कर रही है।
ऐसे ही एक आरोपी को, जो 15 वर्षों से मारपीट के मामले में न्यायालय से फरार चल रहा था, नेहरूगंज के पीछे जीन मोहल्ले में रहने वाले रामखिलावन (Ramkhilavan) पिता बाबूलाल बघेल (Babulal Baghel) को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार किया है।आरोपी को गिरफ्तार करने में एएसआई रमाकांत यादव, प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी एवं प्रधान आरक्षक भागवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।