रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आरटीओ का जांच अभियान जारी, 19 चालान काटे

नर्मदापुरम। निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) के नेतृत्व में परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इस जांच अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग की टीम ने बाबई मार्ग (Babai Marg) तथा पिपरिया तहसील (Pipariya Tehsil) में सघन तलाशी करते हुए हूटर, अनाधिकृत नाम, अवैध नगदी, प्रतिबंधित मादक पदार्थ की जांच, बस अथवा निजी वाहनों के अंदर जांच करते हुए 19 वाहनों में मोटर अधिनियम एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत कमी पाए जाने पर 12000 रुपए का सामान शुल्क वसूला।

परिवहन विभाग द्वारा लगातार जिले की विभिन्न तहसीलों तथा शहरी भाग में जांच की जा रही है, आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आगे और सख्ती से वाहनों की जांच एवं चालानी कार्यवाही की जाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News