रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

भगवान श्रीरामजी की बारात निकाली, नागरिकों ने की पुष्पवर्षा

नर्मदापुरम। संभाग मुख्यालय पर चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव (Shri Ramlila Mahotsav) के अंतर्गत भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) सहित भरत (Bharat), लक्ष्मण (Lakshman) और शत्रुघ्न (Shatrughan) की बारात निकाली गयी। नगर के अनेक भक्त शामिल होकर बाराती बने। जगह-जगह स्वागत किया गया।

श्री राम बारात (Shri Ram Baraat) सेठानीघाट (Sethanighat) पर चल रहे श्रीरामलीमा मंच से प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस आयोजन स्थल पर ही संपन्न हुई जहां पांव पखरई की लीला का मंचन किया। श्री रामलीला महोत्सव 2023 रामलीला महोत्सव के अंतर्गत श्री राम जी की बारात तिलक भवन (Tilak Bhawan) के सामने से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होकर वापस लीला स्टेज पर पहुंची।

रास्ते में नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष पं. गिरिजाशंकर शंकर शर्मा (Pt. Girijashankar Shankar Sharma), सचिव योगेंद्र तिवारी (Yogendra Tiwari) सहित नगर के अनेक भक्त शामिल हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News