रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

शासकीय कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

इटारसी। जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) नीरज कुमार सिंह कलेक्टर नर्मदापुरम (Neeraj Kumar Singh Collector Narmadapuram) के निर्देशानुसार एवं नगर पालिका इटारसी (Municipality Itarsi) के सहयोग से स्वीप गतिविधि (Sweep Activity) के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College Itarsi) में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज भारती कला संगम भोपाल (Raj Bharati Kala Sangam Bhopal) द्वारा महाविद्यालय में विधानसभा चुनाव 2023 में शत प्रतिशत मतदान हेतु कठपुतली डांस (Puppet Dance) एवं नुक्कड़ नाटक (Street Play) के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा (Principal Dr RS Mehra) ने कहा कि लोकतंत्र की नीव मताधिकार पर आधारित होती है। अत: प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मतदान के अधिकार का प्रयोग निर्भीकता एवं निष्पक्षता के साथ करना चाहिए, जिससे राष्ट्र के लिए स्वस्थ सरकार की प्राप्ति हो सके। राज भारती कला संगम भोपाल के कलाकार विशाल भारती, पिंकी तिवारी एवं पंकज शर्मा ने बताया कि प्रशासन की निर्देशानुसार हम कठपुतली डांस एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मत का प्रयोग अवश्य करनी के लिए जागरुक कर रहे हैं।

बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता एवं अंकल आंटी मान जाओ, वोट डालोगे कसम खाओ, जैसे नारों ने छात्राओं को प्रभावित किया। कार्यक्रम में डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती पूनम साहू, डॉ.शिरीष परसाई, डॉ श्रद्धा जैन, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ नेहा सिकरवार, प्रिया कलोसिया, क्षमा वर्मा,, तरुणा तिवारी एवं अनेक छात्राएं उपस्थित थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News