जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप निरस्त रहेगी

Post by: Rohit Nage

Passengers please pay attention! Half a dozen trains on this route will remain cancelled, know the situation before travelling.

इटारसी। पश्चिम रेलवे (Western Railway), मुंबई मंडल (Mumbai Division) के खाररोड-गोरेगांव रेल खण्ड (Kharrod-Goregaon Railway Section) के बीच गोरेगांव (Goregaon), राम मंदिर (Ram Mandir), अंधेरी (Andheri), विले पार्ले (Vile Parle) एवं सांताक्रूज स्टेशनों (Santa Cruz Stations) पर नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) कार्य के चलते मेगा ब्लॉक (Mega Block) लिए जाने के कारण जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन को दो-दो ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (Jabalpur-Bandra Terminus-Jabalpur Special Train) 27 अक्टूबर 2023 एवं 03 नवंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर 2023 एवं 04 नवंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारंभ करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!