वन विभाग ने 50 हजार रुपए की अवैध लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। वन विभाग ने सोहागपुर (Forest Department, Sohagpur) के पास ग्राम नयाबोरी (Village Nayabori) में एक ट्रक से 50 हजार रुपए की पापड़ा प्रजाति की 530 नग गीली लकड़ी पकड़ी है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अनिल शुक्ला (Anil Shukla) वन संरक्षक वनवृत्त नर्मदापुरम, संदीप फैलोज(Sandeep Fellows) वन मंडलाधिकारी सामान्य नर्मदापुरम, श्रीमती रचना शर्मा (Mrs. Rachna Sharma) संयुक्त वन मंडलाधिकारी सामान्य सोहागपुर के मार्गदर्शन एवं सुमित पाण्डेय (Sumit Pandey) वन परिक्षेत्राधिकारी सोहागपुर सामान्य के निर्देशन में एक दल का गठन किया गया।

दल में जयराम पटेल वनपाल परिक्षेत्र सहायक निभौरा, राजेश भिलाला वनरक्षक, सुशील सूर्यवंशी वनरक्षक, दीपक सिंह राजपूत वनरक्षक, रोहित पटेल वनरक्षक, पवन पटेल वनरक्षक, अबरार खान स्थायीकर्मी, दीपक मिश्रा स्थायीकर्मी एवं कमलेश कहार स्थायीकर्मी को शामिल किया। दल द्वारा समय लगभग 05:45 बजे ग्राम नयाबोरी में चौराहे के पास एक ट्रक आते देखा उसमें वाहन चालक एवं अन्य दो व्यक्ति बैठे हुए थे वन अमले द्वारा ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। ट्रक में पापड़ा प्रजाति की गीली लकड़ी भरी हुई थी।

वन अमले द्वारा ट्रक में बैठे व्यक्तियों से लकड़ी के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज (टी.पी.) मांगे गए किन्तु उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए और न ही पापड़ा लकडिय़ों पर किसी प्रकार का हेमर चिन्ह अंकित था। तब वन अमले द्वारा मौके पंचनामा, जप्तीनामा तैयार कर वाहन क्रमांक एचआर 62 ए-7937 को अपने कब्जे में लेकर वन परिक्षेत्र कार्यालय सोहागपुर लेकर आए जिसमें वनोपज लगभग 530 नग पापड़ा काष्ठ थी, जिसका वन अपराध क्रमांक 13754/15 दिनांक 25 अक्टूबर 2023 पंजीबद्ध किया गया। पापड़ा काष्ठ 530 नग की अनुमानित कीमत 50,000.00 रूपये आंकी गई है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!