रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कल का चांद बतायेगा, करवा चौथ पर कब आयेगा वो

  • – नोट करें समय चांद से साक्षात्कार का, जाने समय करवाचौथ चांद दीदार का
  • – कल 31 अक्टूबर को गणित से जानिये आपके करवा चौथ चंद्रदर्शन का समय
  • – पूर्वी शहरों में पहले मनेगी करवा चौथ तो पश्चिमी शहरों में चांद करायेगा इंतजार

इटारसी। आकाश (Sky) में इंतजार कराने वाला चंद्रमा (Moon) आपको अपने घर-आंगन या छत से करवा चौथ (Karva Chauth) पर कितने बजे दिखेगा, इसकी गणना आप स्वयं सटीक रूप से कर सकती हैं। चंद्रोदय का खगोल विज्ञान (Astronomy) बताने नेशनल अवार्ड (National Award) प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (Sarika Gharu) ने बताया कि कल 31 अक्टूबर तृतीया तिथि को शाम आप चंद्रोदय का इंतजार करते हुये उसको आपके घर से देखने का समय नोट करें। इसमें 52 मिनट जोड़कर जो समय आयेगा, वह आपके करवा चौथ के चंद्रदर्शन का सटीक समय होगा। सारिका ने बताया कि पृथ्वी की मासिक परिक्रमा करता चंद्रमा प्रतिदिन लगभग 12 डिग्री आगे बढ़ता रहता है।

इस कारण कृष्ण् पक्ष में हम पृथ्वी (Earth) के किसी भाग से लगभग 50 मिनट बाद उस चंद्रमा को देख पाते हैं। बुधवार करवा चौथ का चंद्रमा मंगलवार उदित चंद्रमा के लगभग 52 मिनट बाद उदित होगा। सारिका ने बताया कि चंद्रोदय होना और आपके घरआंगन से चंद्रदर्शन होना दो अलग-अलग स्थितियां हैं। जरूरी नहीं है कि आपके घर से क्षितिज दिखता हो। देखने के मार्ग में पेड़, मकान आदि अवरोध हो सकते है। इसलिये चंद्रदर्शन का वास्तविक समय आप जान सकती हैं° आज दिखने जा रहे चंद्र के समय से।

राष्ट्रीय स्तर पर करवाचौथ पर चंद्रोदय

इटानगर 07:11 शाम

गौहाटी 07: 22

कोलकाता 07:46

पटना 07: 51

वाराणसी 08:00

प्रयागराज 08:05

नई दिल्ली 08:15

जबलपुर 08:19

जयपुर 08:26

भोपाल 08:29

इंदौर 08:37

जोधपुर 08:39

बांसवाड़ा 08:41

सूरत 08:54

राजकोट 08:59

द्वारका 09:07

मप्र स्तर पर करवाचौथ पर चंद्रोदय

सिंगरौली 08:05 शाम

रीवा 08:10

अनूपपुर 08:12

शहडोल 08:13

कटनी 08:15

जबलपुर 08:19

सागर 08:22

छिदवाड़ा 08:26

रायसेन 08:27

भोपाल 08:29

नर्मदापुरम 08:29

इटारसी 08:30

बैतूल 08:31

सीहोर 08:31

हरदा 08:33

उज्जैन 08:36

इंदौर 08:37

धार 08: 40

खरगौन 08: 42

झाबुआ 08: 42

बड़वानी 08: 43

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News