रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

अपहृत बालिका को 24 घंटे में तलाश कर परिजनों को सौंपा

इटारसी। एक नाबालिग को पुलिस (Police) ने अपहरण के 24 घंटे के भीतर खोजकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामला शिवपुर थाना (Shivpur police station) अंतर्गत हुआ था। 30 अक्टूबर को फरियादी लखन (Lakhan) पिता गुलाब सिंह (Gulab Singh) मलाजपुरे 52 साल निवासी बाबडिय़ा भाऊ ने शिकायत की थी कि 29 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे उसकी नाबालिग पुत्री मां से गांव में जाने का कहकर गयी थी जो शाम तक वापस नहीं लौटी। आस पास तलाश के बाद नहीं मिली तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे।

मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शिवपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की। अपहरण की घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी शिवपुर उप निरीक्षक विवेक यादव (Sub Inspector Vivek Yadav) ने एसपी नर्मदापुरम गुरकरन सिंह (SP Narmadapuram Gurkaran Singh) को घटना से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं एएसपी आशुतोष मिश्रा (ASP Ashutosh Mishra) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा सुश्री आकांशा चतुर्वेदी (Akansha Chaturvedi) के निर्देशन में टीम घटित की।

टीम ने तकनीकी तथा गैर तकनीकि साधनों की मदद से 31 अक्टूबर 23 को अपहृत नाबालिक को बस स्टैंड हंडिया जिला हरदा से तलाश कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया। टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक विवेक यादव ने किया तथा कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक आशीष तिरोल्या, आरक्षक रिचा, महेंद्र, नरेंद्र, गौरी शंकर, सुनील, अभिषेक नरवरिया, संदीप यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News