इटारसी। जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद नर्मदा पुरम के द्वारा इटारसी (Itarsi) के तीनों सत्र न्यायालय में कार्यरत अपर लोक अभियोजकों (Additional Public Prosecutors) के बीच कार्य विभाजन व आदेश जारी किया है।
जिला दंडाधिकारी नर्मदा पुरम (District Magistrate Narmada Puram) द्वारा जारी आदेश अनुसार इटारसी के प्रथम अपर सत्र न्यायालय (First Additional Sessions Court) में राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) को एजीपी (AGP) का कार्य एवं प्रभार सौंपा है। द्वितीय अपर सत्र न्यायालय इटारसी (Second Additional Sessions Court Itarsi) में भूरे सिंह भदोरिया एजीपी (Bhure Singh Bhadoria AGP) के रूप में शासन की ओर पैरवी करेंगे। इसी तरह तृतीय अपर सत्र न्यायालय इटारसी (Third Additional Sessions Court Itarsi) में एसएन चौधरी (SN Choudhary) उपस्थित होकर शासन का पक्ष समर्थन करेंगे। तीनों एजीपी को द्वितीय प्रभार में उक्त तीनों न्यायालय में अलग-अलग समय में कार्य करने की अनुमति भी प्रदान की गई है।
30 अक्टूबर 2023 को जारी आदेश के अनुसार जिला दंडाधिकारी नर्मदा पुरम द्वारा अपने आदेश क्रमांक 11051 /सा लि/ 2023 दिनांक 29/7 /23 में आंशिक संशोधन किया गया है। इसके साथ ही नर्मदा पुरम में नवनियुक्त जीपी शैलेंद्र गौर (GP Shailendra Gaur) को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ( Principal District and Sessions Judge) में शासन से पैरवी करने हेतु नियुक्त किया गया है। इस कार्य विभाजन आदेश पर सभी अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है एवं तीनों एजीपी एवं जीपी को बधाइयां दी है।