रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रेलवे स्टेशन पर युवक से पांच लाख रुपए बरामद, एफएसटी दल ने की कार्यवाही

इटारसी। विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के चलते आदर्श आचार संहिता (model code of conduct) में लगातार सख्ती से जांच की जा रही है। ऐसी रेलवे स्टेशन (railway station) पर एक यात्री की जांच करने पर जीआरपी (GRP) ने उसके पास से पांच लाख रुपए जब्त किये हैं, जिनके विषय में कोई कागज उसके पास नहीं मिला है।

जीआरपी थाना इटारसी (GRP police station Itarsi) एफएसटी दल (FST team) ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन इटारसी में पीपल मोहल्ला इटारसी निवासी एक युवक से पांच लाख नगदी जब्त किए हैं। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी जवानों ने युवक की तलाशी ली। एफएसटी दल ने मोहम्मद अकबर (Mohammad Akbar) पिता मो.यूसुफ (Md. Yusuf) से एक बैग में कपड़ों के बीच में रखे पांच लाख रुपए जिनमें 500 के नोट की 10 गड्डियों, प्रत्येक में 100 नोट जब्त किये गये हैं।

युवक से रुपए के विषय में पूछताछ करने पर कोई स्पष्ट एवं संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। थाना जीआरपी इटारसी ने इन रुपयों को जब्त किया है। कार्यवाही के दौरान नोडल अधिकारी मृगी अग्रवाल (Mrigi Agarwal) (खाद्य आपूर्ति, द्वारका प्रसाद पाल (Dwarka Prasad Pal), उप अंकेक्षण सहा आयुक्त अकेक्षण लक्ष्मण चावरे (Laxman Chavre) सहायक उपनिरीक्षक थाना अजाक, राजस्व निरीक्षक तोप सिंह (Top Singh), पटवारी हीरेंद्र वर्मा (Hirendra Verma) सहित एफएसटी दल के उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News