- – सीसीटीवी बंद होने की खबरों पर प्रशासन ने की स्थिति स्पष्ट
इटारसी। सुबह से सोशल मीडिया (Social Media) और फिर मीडिया में संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम (Media Divisional ITI Narmadapuram) में बने स्ट्रांग रूम (Strong Room) के सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) बंद होने की खबरों के बीच प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है कि सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से चालू हैं और सभी रिकार्डिंग (Recording) उपलब्ध है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत आईटीआई नर्मदापुरम में बने स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह चालू हैं जिनसे लगातार 24 गुणा 7 गतिविधियों की रिकॉर्डिंग की जा रही है। सभी रिकॉर्डिंग उपलब्ध हैं। प्रतिनिधि अगर चाहें तो वह रिकॉर्डिंग भी देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम में अलग-अलग जगह यूपीएस सिस्टम (UPS System) लगे हुए हैं जिनसे निर्बाध रूप से रिकॉर्डिंग की जा रही है। केवल एक स्थान पर एडॉप्टर लूज (Adapter Loose) होने कारण बाहर लगा डिस्प्ले (Display) बंद हुआ था जिसे तत्काल सुधारा गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल चार्जर (Mobile Charger) लगाने का एडाप्टर ढीला हो जाता है, जिसे अब डायरेक्ट कर दिया है।
यह समस्या अब नहीं होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों के साथ आईटीआई स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सीसीटीवी बंद होने की सूचना की जांच की। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी पूरी तरह चालू हैं, सभी गतिविधियां भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप संचालित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीके सिंह (DK Singh) भी उपस्थित रहे।