रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

अनुगूंज कार्यक्रम की तैयारी स्कूलों में प्रारंभ

  • शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं 16 दिसंबर को देंगे प्रस्तुति

इटारसी। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल (Directorate of Public Instruction Madhya Pradesh Bhopal) के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय अनुगूंज कार्यक्रम (Anugoonj Program) 16 दिसंबर 2023 को शासकीय एसएनजी स्टेडियम नर्मदापुरम (Government SNG Stadium Narmadapuram) में होगा। इस कार्यक्रम में शासकीय स्कूलों के कक्षा 9 वी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे। पिछले वर्ष भी यह कार्यक्रम नर्मदापुरम (Narmadapuram) में आयोजित किया गया था, जो कि प्रदेश में नंबर वन रहा था। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

अनुगूंज कार्यक्रम के संयोजक विनोद तिवारी (Vinod Tiwari) ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर 14 प्रकार की समितियों का गठन किया है। कोरियोग्राफर विशाल सिंह (Vishal Singh) एवं कमल झा (Kamal Jha) शासकीय हाई स्कूल रसूलिया, शासकीय एसपीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या शाला नर्मदापुरम, शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम पहुंचकर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का चयन कर रहे हैं।

कार्यक्रम में सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य, पारंपरिक ऐतिहासिक नाट्य रूपांतरण का आयोजन किया जाएगा। शासकीय विद्यालयों में छिपी प्रतिभाओं को सही मंच पर लाना एवं चौमुखी विकास करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। अनुगूंज कार्यक्रम छात्र-छात्राओं पर ही आधारित रहेगा। संचालन भी छात्र-छात्राएं ही करेंगे। इसके लिए कोरियोग्राफर विशेष प्रशिक्षण दे रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News