इटारसी। ओवरब्रिज हो या फिर अंडरब्रिज, दोनों जगह पानी भर जाने से वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन की बारिश ने नई गरीबी लाइन के अंडरब्रिज में फिर पानी भर दिया है तो ओवरब्रिज पर भी जहां गड्ढे हैं, पानी से लबालब हो गये।
शहर से बाहर जाने एवं अंदर आने के लिए दो प्रमुख विकल्प हैं जिनमें सालों पुराना ओवर ब्रिज और कुछ समय पूर्व बना नई गरीबी लाइन का अंडर ब्रिज। अंडर ब्रिज की स्थिति बरसात के मौसम में और अधिक दयनीय हो जाती है। क्योंकि जरा सी बरसात में यहां पानी भर जाता है। लोगों को लंबा फेर लगाकर ओवरब्रिज से आवागमन करना पड़ता है। लेकिन, वहां भी गड्ढों में भरा पानी दोपहिया वाहन चालकों की परेशानी का सबब बन रहा है।