इटारसी। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05599 समस्तीपुर (Samastipur)-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) के मध्य सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
05599 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन आज शनिवार 2 दिसंबर को समस्तीपुर स्टेशन से 12.00 बजे प्रारंभ होकर, अगले दिन 06.30 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.40 बजे इटारसी प्रस्थान कर, 19.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 17 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 19 कोच हैं।
गाड़ी के ठहराव
यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।