फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन नर्मदापुरम की दो टीमें जीतीं

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नयायार्ड (Newyard) के आजाद फुटबाल मैदान (Azad Football Ground) पर खेली जा रही संतोष शुक्ला (Santosh Shukla) एवं मोनू लाला (Monu Lala) स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता में गुरुकुल क्लब नर्मदापुरम (Gurukul Club Narmadapuram) और नर्मदापुरम फुटबाल क्लब (Narmadapuram Football Club) ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार की रात्रि में किया गया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में संरक्षक शिवाकांत पांडेय, जितेन्द्र ओझा सर्व ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष, अशोक शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता, डॉ नीरज जैन अध्यक्ष जन भागीदारी समिति एमजीएम कॉलेज इटारसी, सीनियर डीएमई जितेन्द्र श्रीवास्तव, एईएन अशोक मालवीय, अध्यक्ष वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन टीके गौतम, सचिव समाज कल्याण केंद्र भोपाल नितिन परमार, जितेन्द्र पटैल डायरेक्टर ईसीसी बैंक भोपाल, राजू यादव, प्रदीप मालवीय, जावेद खान, भागीरथ मीना, जाफर सिद्दिकी, भागवत राजपूत, कृष्णा साहू, उमेश निकम, एलविन नायक, नितेश देवड़ा, धनपाल अंकुश, सुदीप्त, रॉबिन, पंकज, योगेश, कोच राकेश मसीह, रामकृष्ण, सत्यम, संतोष लौवंशी, रोहित, राजेंद्र, सुनील बनेठिया, विजय पांडुले, रविंद्र, दयाराम सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

आयोजन समीति के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि जिले व शहर के युवा खिलाडि़य़ों को आगे लाने के उद्देेश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज के मैच रेफरी राबिन मसीह, अंकुश मसीह व अश्रत तिवारी व टेक्नीकल अधिकारी डालचंद राज, आसिश डेविड, टक्कू थे। टूर्नामेंट में जिले व शहर की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में अपने उत्कृष्ट उद्बोधन में क्लब के संरक्षक गुड्डन पांडे ने कहा कि क्लब को इस प्रतियोगिता को करने भरपूर आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। एईएन अशोक मालवीय ने कहा कि चेंजिंग रूम जल्द से जल्द बनेगा जिससे खिलाडिय़ों को सुविधा हो सके।

टी के गौतम ने कहा कि हाई मास्क जल्द से जल्द इस मैदान पर लगेगा, नितिन परमार द्वारा समाज कल्याण केंद्र भोपाल की ओर से विजेता ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से हर मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा वहीं डीपी दुबे मेमोरियल स्कूल की ओर से 3000 की राशि क्लब को प्रदान की गई। प्रतियोगिता में राकेश पांडे द्वारा संचालन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!