रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

व्यवस्था को परखने रात में सड़कों पर निकली अधिकारियों की टीम

  • – ठंड के लिए अलाव जलाने का इंतजाम करने निर्देश
  • – रैन बसेरा की मिल रही शिकायतों पर किया निरीक्षण
  • – नगर की यातायात व्यवस्था जांचने पुलिस के साथ भ्रमण

इटारसी। एसडीएम, एसडीओपी और टीआई ने अपनी टीम के साथ बीती रात बाजार में व्यवस्था की परख की। जहां कमियां दिखीं, सुधार के निर्देश दिये। जहां जरूरत देखी उसे पूरी करने मातहतों को निर्देश दिये। एसडीएम नीता कोरी (Neeta Kori), एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan), टीआई गौरव बुंदेला (Gaurav Bundela) के साथ ही पुलिस दल (Police Team) के साथ बाजार की सड़कों पर पैदल निकलीं।

उन्होंने सबसे पहले बाजार की यातायात व्यवस्था को देखा। उसके साथ ही ठंड से लोगों को बचाने अलाव की व्यवस्था को देखा। इसके साथ ही गरीबों के लिये बनाये गये रैन बसेरे की व्यवस्था देखी। रैनबसेरे में उपस्थित कर्मचारी से गर्म कपड़े चादरों की जानकारी एसडीएम ली। रैनबसेरे के निरीक्षण के बाद एसडीएम नीता कोरी बाजार में पैदल ही भ्रमण करने निकली।

एसडीएम ने पुलिस को भी बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। जिले के इटारसी में यातायात व्यवस्था को बेहतर किए जाने के लिए प्रशासन एवं पुलिस ने जॉइंट भ्रमण किया है। रेन बसेरा के अलावा जरूतमंद बुजुर्ग को कंबल भी प्रदान किया। अलाव की व्यवस्था कराई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News