इटारसी। मां नर्मदा स्कूल (Maa Narmada School) गोंची तरोंदा रोड (Gonchi Taronda Road) मेहरा गांव (Mehra Village) में कक्षा नर्सरी से छटवी के विभिन्न प्रकार की खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने फ्रॉग रैस, टॉयज कलेक्ट, कलेक्ट बैलून, अरेंज द बास्केट, कलेक्ट द हैंकी एवं बड़े बच्चों के लिए बैडमिंटन, रिले रेस, रस्सी कूद आदि गतिविधि हुईं। इस दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।
स्कूल संचालक श्रीमती अनीता अग्रवाल (Smt. Anita Agarwal) के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने स्पोर्ट्स डे मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं कॉलेज के संचालक दीपक अग्रवाल (Deepak Agarwal), कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थीं।