कल से लाल झंडा यूनियन एनपीएस के विरोध में करेगी क्रमिक भूख हड़ताल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav) के आह्वान पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (All India Railway Men’s Federation) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा (Shiv Gopal Mishra) के मार्गदर्शन में संपूर्ण भारतीय रेलवे (Indian Railways) में लाल झंडा यूनियन द्वारा 8 से 11 जनवरी तक भारतीय रेल के प्रत्येक मंडलों में ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की बहाली एवं नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) को समाप्त करने के लिए क्रमिक भूख हड़ताल सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक की जाएगी।

इटारसी (Itarsi) में मंडल अध्यक्ष टी के गौतम, सचिव फिलिप ओमेन, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, मंडल उपाध्यक्ष भूमेश माथुर, मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान, मंडल संगठन सचिव मनोज रैकवार, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, डीजल शेड के सचिव नितेश, उमेश निगम, इंजीनियरिंग शाखा के सचिन सरताज हुसैन, अध्यक्ष अमित सिंह, सहायक महामंत्री टीआरएस शेड के अध्यक्ष सुरेश धूरिया, सचिव मुबारक अली, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव प्रदीप मालवीय के मार्गदर्शन में डीजल शेड में एवं टीआरएस शेड में स्टेशन प्रबंधक के सामने तीन जगह युवा रेलवे कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ करेंगे।

कामरेड मुकेश गालव ने सभी युवाओं से अपील की है कि अपने हक के लिए अपने परिवार के हक के लिए इस क्रमिक भूख हड़ताल में उपस्थित युवा लाल झंडे को मजबूत बनाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!