एक-दूसरे को जोडऩे की प्रधानता लिये साईं विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव मना

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आने वाली पीढ़ी में पैरेंट्स के प्रति वफादारी और परिवार, दोस्त, समाज में एक-दूसरे का साथ देने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का संदेश लेकर साईं विद्या मंदिर (Sai Vidya Mandir) का रंगारंग वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों की जबरदस्त तैयारी देखकर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने अपने उद्बोधन में सराहना करते हुये कहा कि छोटे बच्चों का इतना सुव्यवस्थित कार्यक्रम सिर्फ स्कूल संचालकों द्वारा दिये जा रहे बेहतर अनुशासन और संस्कार की वजह से संभव हुआ है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई (Vijay Dubey Kakubhai) ने की। विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), सीएमओ रितु मेहरा (Ritu Mehra), प्रदेश ब्राह्मण समाज उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha), एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan), पूर्व नपाध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल (Ravikishore Jaiswal), रिटायर्ड डीएसपी उमेश द्विवेदी (Umesh Dwivedi), सोपास प्रदेश मीडिया प्रभारी (वरिष्ठ पत्रकार) शिव भारद्वाज, लखन सिंह बैस, अनिल राठी, कूलभूषण मिश्रा, सोपास प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीनियस प्लेनेट स्कूल संचालक जाफर, मनिता सिद्दिकी, सोपास नगर अध्यक्ष रेनबो स्कूल संचालक नीलेश, गुंजन जैन, किरण राठौर शास्त्री, बैंक अधिकारी अशोक ठाकुर उपस्थित थे। सभी अभिभावकों ने अपने नर्सरी केजी के मंच पर बच्चों के आत्मविश्वास भरे प्रदर्शन का श्रेय स्कूल के अनुशासन और संचालकों को दिया।

हर मंचन एक से बढ़कर एक मानसिक व बौद्धिक स्तर के बढ़ावे का संदेश देता प्रदर्शन था। कुछ प्ले डांस बहुत ही प्रभावी थे जिसमें विशेष रूप से मां-बाप को ईश्वर का दर्जा, जीवन में पांच तत्वों का महत्व, बच्चों से शिक्षक व पालकों की अपेक्षा का द्वंद्व, शिक्षा कोई बोझ नहीं प्रतिशत कोई हतोत्साहन का कारण नहीं, बिन दोस्ती सब कुछ सून व कृष्ण भक्ति और देश भक्ति पर आधारित गीतों में बच्चों ने भावपूर्ण प्रदर्शन किया। संचालन टी कश्यप व आभार प्रदर्शन स्कूल प्राचार्य आलोक गिरोटिया ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!