भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपोत्सव के रूप में मनाएं : उदय प्रताप

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपोत्सव के रूप में मनाएं : उदय प्रताप

नर्मदापुरम। परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) का नर्मदापुरम आगमन पर जिले भर में नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया। जगह-जगह बनाए मंचों से नागरिकों ने पुष्पमालाएं पहनाकर मंत्री श्री सिंह का अभिनंदन किया। ढोल बाजे के साथ प्रमुख स्थानों और चौराहों पर परिवहन मंत्री श्री सिंह का स्वागत हुआ। विभिन्न स्थानों पर उनका तुलादान भी किया। सबसे पहले परिवहन मंत्री पिपरिया पहुंचे। यहां नागरिकों ने मंत्री श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया।

नागरिक अभिनंदन का मुख्य कार्यक्रम दीन दयाल पार्क पिपरिया में हुआ जिसमें पिपरिया (Pipariya) के व्यापारी, उद्योग, शिक्षक, किसान, पत्रकार, वाल्मीकि आदि संघों ने स्वागत किया। नगरपालिका ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। शोभापुर (Shobhapur) में विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चों ने फूल माला से स्वागत किया। सोहागपुर (Sohagpur) में विभिन्न संगठनों, संघों एवं शहर के नागरिकों ने परिवहन मंत्री का स्वागत किया। सीएमराइज स्कूल (CMrise School) सोहागपुर के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सेमरीहरचंद (Semiharchand) और माखन नगर (Makhan Nagar) में स्वागत अभिनंदन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने श्री सिंह का पुष्प माला से स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया नगर पालिका अध्यक्ष नीना नागपाल, साडा अध्यक्ष कमल धूत, दर्शन सिंह चौधरी, माधवदास अग्रवाल, माया नारोलिया, सविता दीवान शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं बढ़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। परिवहन मंत्री श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश ने प्रगति की नई ऊंचाइयां स्थापित की है। सुव्यवस्थित और सुनियोजित ढंग से देश का विकास किया है। हमारी कल्पनाओं को चरितार्थ करने का काम प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया हैं।

कश्मीर समस्या, तीन तलाक हो या महिला आरक्षण जटिल से जटिल समस्या को आसानी से हल किया है और अब अयोध्या में बने भव्य मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही। जो आज प्रत्येक भारत वासियों के लिए भक्ति भावना के साथ गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा भगवान राम लाल आपका प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपावली की तरह मनाएं। परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मेरे दायित्व बदल सकते हैं किंतु मेरी जनसेवा की भावना पहले की तरह ही रहेगी। नर्मदापुरम में हुए स्वागत से अभिभूत हूं। अपने सेवक के स्वागत के लिए सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कार्य योजना बनाकर रुके हुए कामों को तेजी से पूर्ण किया जाएगा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!