इटारसी। नए वर्ष की शुरुआत में मारपीट, दुर्घटना जैसी घटनाओं से हुई। नववर्ष की पूर्व संध्या पर नेशनल हाईवे पर दो दुर्घटनाएं हुईं। इसके अलावा शराब दुकान के पास और सब्जी मंडी में मारपीट की घटनाएं हुई।
पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास स्थित शराब दुकान के सामने सुमित गेलानी पिता रमेश ने सुमित पिता अशोक पटवा के साथ पैसों के लेने देने को लेकर मारपीट की और उसे ब्लेड मार दी। फरियादी
सुमित पिता अशोक पटवा निवासी मालवीयगंज ने शिकायत दर्ज करायी कि सिंधी कालोनी निवासी सुमित गेलानी ने उसके साथ मारपीट की. दोनों के बीच पैसों का लेनदेन था। जब गेलानी ने उससे पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया
जिस पर उसे ब्लेड मारी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज करा लिया है. घटना 31 दिसंबर की रात की है।
इधर अग्रवाल भवन के सामने शाहरुख नामक युवक से दिनेश उर्फ तन्ना पिता सौदानसिंह एवं न्यास कालोनी निवासी सोनू ने आकर गाली गलौच की. मना करने पर दोनों ने उसके सिर पर लकड़ी की लाठी से वार कर घायल कर
दिया। दूसरे दिन दोपहर में ईरानी डेरा निवासी जुबैर अली, मासूम अली, राज ईरानी, सैफ ईरानी व अन्य ने उसकी फल की दुकान पर जाकर मारपीट की। दिनेश ने बताया कि उससे शराब के लिए पैसे मांगे। उसने पैसे नहीं दिए तो
सबने उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. दिनेश के हाथ में चाकू मारा तथा मासूम ईरानी ने उसके सिर पर तलवार से वार किया। आरोपियों ने उसकी मां सुक्की बाई और बहन इंदू को भी गाली दी और मारपीट की.
उसकी मां के हाथ और कनपटी पर चोट आयी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 294, 323, 234, 327,506, 34 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जुआरियों को पकड़ा
पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को दोपहर जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने 31 दिसंबर की रात डेढ़ बजे नयायार्ड में जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के
पीछे मैदान से मुखबिर की सूचना पर जगत सिंह पिता देवी दयाल 18 वर्ष, जितेन्द्र पिता रामदास राय 24, नामदेव पिता चांदूराम 21, पवन पिता हरिप्रसाद 19 को जुआ खेलते पकड़ा। इनके पास से 1540 रुपए और ताश गड्डी तथा 1
जनवरी को दोपहर करीब दो बजे गैरिज लाइन के पीछे जुआ खेल रहे भरत पिता हरिशंकर जनोरिया 35 वर्ष, रामाराव पिता दशरथ 48, दीपक पिता रामबाबू 34, नानक पिता प्रकाश राजोरिया 3 को जुआ खेलते पकड़कर उनसे 850
रुपए और ताश गड्डी जब्त की है।