टेनिस बॉल क्रिकेट में खेले चार मैचों में इन टीमों ने जीते अपने मैच

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (Inter-Departmental Tennis Ball Cricket Tournament) के चौथे दिन, पहला मैच रिसीविंग यार्ड वर्सेस एसी 11 के मध्य खेला गया। मैच प्रारंभ होने के पहले मुख्य अतिथि जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha) के साथ कमेटी के अशोक कुमार दुबे (Ashok Kumar Dubey), भागीरथ मीना (Bhagirath Meena), डीएस पटेल (DS Patel), राकेश पांडेय (Rakesh Pandey), जीतू केवट, विनय विश्वकर्मा, सौरव गुप्ता, आरके श्रीवास्तव, संतोष चतुर्वेदी, वीरेंद्र बड़ोदिया, एवं सभी खिलाडिय़ों ने सड़क दुर्घटना में मृत डीजल शेड के कर्मचारी दीपक शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। टॉस जीतकर एसी 11 ने गेंदबाजी का निर्णय लिया।

बैटिंग करते हुए रिसीविंग यार्ड ने निर्धारित 8 ओवर में चार विकेट खोकर 123 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें टीम के कप्तान तारकेश ने मात्र 31 बॉल पर आतिशी 82 रनों की पारी खेली, जवाबी पारी खेलते हुए एसी 11 निर्धारित 8 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 65 रन बना सकी। रिसीविंग यार्ड की ओर से रजनीश ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए, इस प्रकार रिसीविंग यार्ड ने यह मैच 58 रन से जीत लिया, मैन आफ द मैच तारकेश रहे। दूसरा मैच एसी 11 वर्सेस आरपीएफ के मध्य खेला गया जिसमें एसी 11 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में केवल 35 रन ही बना सके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीएफ ने केवल दो ओवर में ही 37 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। राजेश सिंह मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 2 ओवर में 5 रन देकर दो विकेट लिए। तीसरा मैच सीएंडडब्ल्यू बी एवं पर्सनल विभाग के मध्य खेला। टॉस जीतकर सी एंड डब्ल्यू बी के कप्तान ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया एवं धुंआधार 98 रन बनाए जिसमें मेहुल शर्मा ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 60 रन की पारी खेली। उनका साथ देते हुए योगेश लाला ने 14 बाल पर 25 रन बनाए। दोनों ने 35 गेंद पर 75 रनों की साझेदारी की। गेंदबाज प्रकाश चौहान ने आखिरी ओवर में टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक ली।

जवाब में पर्सनल की टीम केवल 41 रन ही बना सकी गेंदबाजी करते हुए दीपक चौहान ने 2 ओवर में चार रन देकर 3 विकेट लिए, इस प्रकार सी एंड डब्ल्यू बी 57 रन से विजेता बनी, मैन आफ द मैच मेहुल शर्मा रहे, चौथा मैच रिसीविंग यार्ड और आरपीएफ के मध्य खेला।रिसीविंग यार्ड टीम के कप्तान मकबूल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया एवं निर्धारित 8 ओवर में सभी विकेट खोकर 70 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए आरपीएफ़ की टीम निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी गेंदबाजी करते हुए रजनीश ने 2 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए।

इस प्रकार इस रोमांचक मैच में रिसीविंग यार्ड की टीम 8 रनों से विजेता बनी। मैन आफ द मैच रजनीश रहे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल सैकंड हाफ के दोनों मैच में चीफ गेस्ट रहे तथा संघ के प्रतिनिधियों को टूर्नामेंट में सहयोग का आश्वासन दिया। उनके साथ राहुल दुबे, गोल्डी बेस, सौम्य दुबे, गोल्डी चौधरी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!