इटारसी। बेस्ट ब्रिगेड प्रॉडक्शन द्वारा मानसून फेस ऑफ मध्यप्रदेश सीजन-2 फैशन शो के लिए नि:शुल्क ऑडिशन रविवार, 28 जनवरी 2024 को एंड्रॉईट डांस स्कूल कलेक्टर बंगले के पास मालीखेड़ी रोड नर्मदापुरम में किया जा रहा है।
प्रॉडक्शन के डायरेक्टर कैफ मोहम्मद साहब ने बताया कि 5 वर्ष से लेकर 65 वर्ष की आयु के प्रतिभागी इस स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। कॉम्पटीशन सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग के माध्यम से प्रदेश की प्रतिभा को एक प्लेटफार्म देने की कोशिश है। शो में विनर को आगामी प्रोजेक्ट में प्रोफेशनली काम दिया जाएगा।
ऑडिशन जज के रूप में सेंट्रल इंडिया के विनर अदिति लोधी, अभिनेता मोहित मित्रा, मिस सेंट्रल इंडिया की विनर मधु मिश्रा उपस्थित रहेंगी। शो के फाइनल में फिल्मी जगत की कुछ मशहूर हस्तियां उपस्थिति रहेंगी। पार्टिसिपेंट करने वाले सारे लोगों को प्रोडक्शन द्वारा मैडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।