शिवरात्रि मेले से पूर्व व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश

शिवरात्रि मेले से पूर्व व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश

– एसडीएम ने ली तिलकसिंदूर मेला व्यवस्था संबंधी बैठक

इटारसी। हर वर्ष महाशिवरात्रि पर गुफा मंदिर तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) में लगने वाले मेले की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। आज एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) ने पुलिस, जनपद, महिला बाल विकास और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ इस आदिवासी अंचल में लगने वाले मेले की रूपरेखा पर चर्चा की है। एसडीएम टी प्रतीक राव ने अधिकारियों को कहा है कि मेले में बढऩे वाली श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए व्यवस्थाएं सुचारू करनी चाहिए ताकि किसी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस दौरान सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंप गई। मेला को सुचारू रूप से संचालित करने एसडीएम गंभीरता से प्लान कर रहे हैं। जमानी (Zamani) से तिलक सिंदूर मार्ग मंदिर जाने का रास्ता चिन्हित किया है। श्रद्धालुओं को वापस लौटने के लिए रास्ता तिलक सिंदूर से खटामा, अमाड़ा से तीखड़, मुख्य मार्ग पहुंचना होगा। पीडब्ल्यूडी (PWD) को खटामा-अमाड़ा कच्चा मार्ग मरम्मत करना होगा एवं वन विभाग द्वारा पहाड़ी क्षेत्र, जहां के 500 से अधिक गांव के लोग पहाड़ी क्षेत्र से उतरकर मेला देखने पहुंचते हैं, वहां भी सुधार की मांग आदिवासी प्रतिनिधियों ने की है।

बैठक में शौचालय की मरम्मत की जाए, पानी की उत्तम व्यवस्था जैसे अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई। जल्द ही अधिकारी तिलक सिंदूर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। बैठक में एसडीएम टी प्रतीक राय, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan), तहसीलदार सुनीता साहनी (Sunita Sahni), वन विभाग डिप्टी रेंजर भगत सिंह उईके (Bhagat Singh Uike), पथरोटा पुलिस विभाग से कोमल खेड़ले, जनपद सदस्य सुनील नागले, सरपंच डोरीलाल चीचाम, सचिव ज्योति चिमानिया, पटवारी निखिल पटेल, ग्राम सभा अध्यक्ष सुनील चीचाम, नारायण बावरिया, बलदेव तेकाम, विनोद वारिवा, आकाश कुशराम, रजत मस्कोले सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!