होशंगाबाद। शीघ्र ही होशंगाबाद जिले में दलहन की मंडी खोली जाएगी, इससे आसपास के जिलो के किसानो एवं होशंगाबाद के दाल उत्पादक किसानो को दाल विक्रय के लिए कही ओर नही जाना पड़ेगा, अपितु होशंगाबाद में ही दाल की मंडी प्रारंभ होने से उन्हें दाल के वाजिव दाम जिले की दलहन मंडी से ही प्राप्त हो जायेंगे। उक्त घोषणा प्रदेश के किसान कल्याण व कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिशेन ने होशंगाबाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व पत्रकारो से चर्चा के दौरान की।
कृषि मंत्री श्री गौरी शंकर बिशेन ने दलहन मंडी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश मंडी सचिव होशंगाबाद को दिए। उल्लेखनीय है कि विधायक प्रतिनिधि श्री पीयूष शर्मा ने कृषि मंत्री से आग्रह किया था कि जिले में दलहन की मंडी की नितांत आवश्यकता है। कृषि मंत्री ने श्री शर्मा की बात पर संज्ञान लेते हुए होशंगाबाद में शीघ्र ही दाल की मंडी खोलने की घोषणा की। कृषि मंत्री श्री बिशेन शुक्रवार को अल्प प्रवास पर होशंगाबाद आए थे, स्थानीय सर्किट हाउस में उन्होंने जनप्रतिनिधियों , पत्रकारो एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री पीयूष शर्मा, श्री रितेश खंडेलवाल, आत्मा परियोजना के संचालक श्री एम.एल.दिलवरिया, सहायक संचालक कृषि श्री कासदे, तहसीलदार श्री राजेश बौरासी आदि मौजूद थे।