एटीएम मशीन पर जाकर कैशलेस योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की
इटारसी. शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में 5 गल्र्स एनसीसी बटालियन की छात्राओं द्वारा नगर में स्थित एटीएम मशीन पर जाकर उपभोक्ताओं को कैशलेस योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी एन.सी.सी. ऑॅफीसर श्रीमती मीनाक्षी कोरी के मार्गदर्शन में प्रदान की गई. एनसीसी बटालियन की छात्राओं ने न्यास कॉलोनी में दुबे अस्पताल के सामने स्थित एटीएम के समक्ष उपस्थित उपभोक्ताओं को कैशलेस की जानकारी प्रदान की और अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बल दिया. छात्राओं ने एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, केनरा बैंक के समक्ष जाकर कैशलेस जागरूकता अभियान की जानकारी उपभोक्ताओं को प्रदान की.
महाविद्यालय की एनसीसी बटालियन के कैशलेस जागरूकता अभियान के सफलतम कार्यक्रम के लिये महाविद्यालय परिवार में डॉ. श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, डॉ. आरएस मेहरा, श्रीमती हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, एके पारोचे, अश्लेष कुमार नागले, सरिता मेहरा, सुषमा चौरसिया, महेन्द्रिका मालवीय, कामधेनू पटौदिया ने छात्राओं को बधाई प्रेषित की.