इटारसी। आबकारी विभाग नर्मदापुरम (Excise Department Narmadapuram) ने इटारसी (Itarsi) शहर क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 30 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 950 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया।
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02 प्रकरण कायम किए। जब्त सामग्री की अनुमति कीमत 101000 रुपए बतायी गयी है। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिकी, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत इटारसी शहर के नाला मोहल्ला क्षेत्र में दबिश देकर कुल 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 950 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया।
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02 प्रकरण कायम किए।कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक केके पडरिया, आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा, आरक्षक मदन रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा।