इटारसी। गुरू गोविंद सिंघ की जयंती के उपलक्ष्य में सिख समाज ने आज नगर कीर्तन निकाला। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा से निकला नगर कीर्तन जयस्तंभ चौक, सूरजगंज चौराह, मालवीयगंज, पंजाबी मोहल्ला होकर ईदगाह मोहल्ला पहुंचा जहां नवग्रह दुर्गा मंदिर के सामने मंदिर समिति अध्यक्ष पत्रकार प्रमोद पगारे, उपाध्यक्ष निशांत अग्रवाल, बब्लू अग्रवाल, मनोज यादव, आनंद पटेल, मुस्लिम समाज से ताज खान और शेख शकील ने पुष्प मालाओं और फूल बरसा कर स्वागत किया और लड्डू का वितरण किया।