वेतन नहीं मिला,कर्मचारियों ने बंद किया सफाई कार्य

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था आज उस वक्त। लडखडाती नजर आई जब यहा काम करने वाले न्यूटेक कंपनी के कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी, और वेतन न मिलने तक काम न करने की चेतावनी ठेकेदार को दी।
कर्मचारियों ने प्लेटफार्म क्र. 1 पर एकजुट होकर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। इस संबंध में जब सफाई कर्मचारियों ने कहा कि रेलवे ने कंपनी के ठेकेदार को राशि नही दी, इसलिये लगभग डेढ़ माह से उनका भी वेतन रुका है।
ज्ञातव्यभ हो कि इटारसी रेलवे स्टेशन पर 110 से अधिक सफाई कर्मचारी हैं जिन्हें डेढ़ माह से वेतन नही मिला। उक्त वेतन पर ही कर्मचारी लंबे समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौपकर समस्या का निराकरण करने की मांग की है।

error: Content is protected !!