इटारसी। स्कूल डेज प्री प्रायमरी स्कूल में आज ग्रेंड पेरेन्ट्स डे मनाया गया। कार्यक्रम का शीर्षक था दादा-दादी नाना-नानी की छॉव में आज के इस युग में संयुक्त परिवार की परंपरा खत्म होती जा रही हैं जिससे आने वाली पीढ़ी में संस्कारों की कमी स्पष्टत: देखी जा सकती हैं। आज मकर संक्रांति का त्यौहार स्कूल डेज में सभी बच्चों एवं स्टॉफ ने संस्था के सभी ग्रेंट पेरेंट्स के साथ मनाया। कार्यक्रम में सभी ग्रेंड पेरेन्ट्स को एक मिनिट प्रतियोगिता एवं गीत संगीत के माध्यम से मनोरंजन किया। स्कूल डेज के सभी छात्र एवं छात्राओं ने इसी अवसर पर एक से एक प्रस्तुति देते हुये सभी अभिभावको का मन मोह लिया।