लगा डीजल शेड में मेला
इटारसी। सांस्कृतिक अकादमी डीजल लोको शेड के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन मौके पर संक्रांति मेले का आयोजन किया गया। मेले में रेलवे कर्मचारियो और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न खानपान स्टाल्स, मनोरंजक गेम्स, ज्ञानवर्धक स्टाल्स के अलावा डीजल शेड के मॉडल्स भी प्रदर्शित किए गए। विभिन्न कंपनियों ने भी अपनी योजनाओं को स्टाल्स के माध्यम से दर्शाया था। संक्रांति मेले के अवसर पर आपसी मेलजोल ग्रुप और साईं म्युजिकल ग्रुप के सदस्यों ने रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुत भी दी।