इटारसी। नगर की निवासी आयरीन लुइज़ा राइली, पुत्री जोसफ राइली को भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय ने सांस्कृतिक राजदूत के रूप में चुना है एवं यूनेस्को की विश्व हेरीटेज समिति में सहभागिता के लिए दिल्ली 21 से 31 जुलाई 2024 को आमंत्रित किया है। इसी के साथ स्पेन में होने वाले यूनेस्को के सांस्कृतिक सम्मेलन में भारत सरकार की सांस्कृतिक राजदूत के रूप में भाग लेने इनका चयन किया गया है।
वर्तमान में आयरिन छत्तीसगढ़ शासन महिला आयोग सचिव के रूप में कार्यरत है एवं इंदौर की पी मिश्रा आईएएस एकेडमी से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं। इन्होंने ग्रेजुएशन के साथ ही तैयारी शुरू कर दी थी। तैयारी के साथ ही साथ स्नातकोत्तर किया। अपने पहले ही अटेम्प्ट में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करके अभी हाल ही में उन्होंने मुख्य परीक्षा दी है।
इसी दौरान रायपुर की पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से कल्चरल डिप्लोमा करने के लिए भी अप्लाई कर दिया था। उसी में उनकी योग्यता और अनुसंधान के कारण इनका चयन किया गया है। आयरिन की उपलब्धि पर पूरे मध्य प्रदेश को गर्व है।