इटारसी। अग्रवाल समाज इटारसी (Agarwal Samaj Itarsi) द्वारा तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun Agarwal Mandal) के तत्वावधान में नि:शुल्क अखिल भारतीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 2024 का आयोजन 17 मार्च, रविवार को साईं कृष्णा रिसोर्ट खेड़ा इटारसी (Sai Krishna Resort Kheda Itarsi) में किया जा रहा है।
आयोजन के प्रवक्ता संजय शिल्पी (Sanjay Shilpi) ने बताया कि आयोजन में देश के विभिन्न शहरों और अंचलों से अग्रवाल समाज के परिवार शामिल होंगे। सुबह 10:30 बजे उद्घाटन सत्र होगा। इसके बाद समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित होगा।