इटारसी। रेलवे संस्थान 12 बंंगला इटारसी (Railway Institute 12 Bungalow Itarsi) के परिसर में एआईजीसी इटारसी शाखा (AIGC Itarsi Branch) की बैठक देवलाल सिंह (Devlal Singh) मेल ट्रेन मैनेजर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमेें ट्रेन मैनेजरों की विभिन्न समस्याओं और उसके समाधान के बारे मे विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही आगामी होली मिलन आदि कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार किया गया।
बैठक में कोषाध्यक्ष श्रीकांत गैंधर (Shrikant Gandhar) ने पूरे वर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। कार्यकारिणी के अध्यक्ष जीतेन्द्र चौरसिया (Jitendra Chaurasia), सचिव सुनील चौहान (Sunil Chauhan) तथा कोषाध्यक्ष श्री कांत गैंधर (Shri Kant Gandhar) ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से त्याग पत्र दिया, जिसे मंडल अध्यक्ष जगदीश राय और सचिव धर्मवीर सिंह ने स्वीकार करते हुए ने एड-हॉक बॉडी का गठन किया। देवलाल सिंह को अध्यक्ष, रिपुंजय कुमार सिंह को सचिव, हिमांशु अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं जयदीप मीना को सह कोषाध्यक्ष नामित किया।
बैठक में सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का स्वागत किया और पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वाशन दिया । बैठक में मंडल अध्यक्ष जगदीश राय, जीतेन्द्र चौरसिया, सुनील चौहान, श्रीकांत गैंधर, नितीश तिवारी, अनिल सावरे, पंकज तोमर, रविंद्र कुमार, नवीन पटंकर, अरूण सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह, सौरव पांडेय सहित दर्जनों ट्रेन मैनेजरों ने भाग लिया। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रविंद्र चौधरी ने दी है।