इटारसी। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Electricity Distribution Company) ने होलिका उत्सव (Holika Utsav) समितियों से होलिका दहन करने से पहले कुछ जरूरत बातों को ध्यान में रखने की अपील की है।
बिजली विभाग के सहायक यंत्री अभिषेक कनोजे (Abhishek Kanoje) ने कहा कि बिजली के पोल के पास या लाइन के नीचे होलिका दहन न करें। ट्रांसफार्मर (Transformer) व विद्युत उपकरणों से दूरी बनाकर ही होलिका दहन करें, यदि लाइन के नीचे अथवा ट्रांसफार्मर के पास होलिका दहन करेंगे तो आग की लपटों से एल्युमिनियम तारों व केबिल के गलने, जलने और टूटने की संभावना रहती है।
तारों के टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। उन्होंने होलिका उत्सव समितियों से इस तरह की सावधानी रखने की अपील की है।