इटारसी। इटारसी अनुविभाग की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 12 लाख रुपए से अधिक का मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। ये दोनों सफलताएं सिटी पुलिस और पथरोटा पुलिस को प्राप्त हुई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यास कालोनी बायपास से रेलवे अंडरपास रोड से पुलिस ने उड़ीसा निवासी आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से आधा क्विंटल से भी अधिक गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 7 लाख 90 हजार रुपए बतायी गयी है।
इस मामले में पुलिस ने सुदर्न पिता गणेश कालसे 29 वर्ष, निवासी ग्राम कोछरपानी थाना कंटामाल जिला बोउथ उड़ीसा और सैलासुता पिता साताभोई 36 वर्ष निवासी ग्राम सिलेतपाड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है। इसी तरह से पथरोटा पुलिस को भी बड़ी मात्रा में गांजा जब्त करने में सफलता मिली है। पुलिस ने पुरानी आफिसर कालोनी पथरोटा से अरुण पारे पिता दुलीचंद 45 वर्ष, निवासी वाजपेयी नगर भोपाल को पकड़ा है।
इसके पास से मादक पदार्थ गांजा कुल 21 किलो 250 ग्राम जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत सवा चार लाख रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से पांच हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल भी जब्त किया है। इस तरह से दोनों थाना पुलिस से 12 लाख रुपए से भी अधिक का गांजा जब्त किया है।